नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वो सिर्फ तुम फिल्म के गाने- पहली-पहली बार मोहब्बत की है, कुछ ना समझ में आए मैं क्या करू.. पर लिपसिंग करती दिख रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrita malla Dance Video : भोजपुरी इंडस्ट्री की नोरा फतेही कहे जाने वाली एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ऐसा कोई दिन नहीं होता जब अपने फैंस से वीडियो और फोटोशूट के जरिए अपने हुस्न का जलवा ना दिखाती हों, वे सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी हैं। नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वो सिर्फ तुम फिल्म के गाने- पहली-पहली बार मोहब्बत की है, कुछ ना समझ में आए मैं क्या करू.. पर लिपसिंग करती दिख रही हैं।
इसके पहले नम्रता मल्ला ने वेस्टर्न म्यूजिक और उसके बोलों पर बहुत एनर्जेटिक डांस मूव्स दिखाए हैं। जिस तरह तेज़ पानी की लहर बलखाते हुए चलती है, कुछ ऐसे ही डांस मूव्स नम्रता मल्ला ने अपने दूसरे वीडियो में दिखाए हैं। इसमें वे बहुत छोटी सी बिकिनी में ज़ोरदार डांस दिखा रही है। नम्रता मल्ला के दोनों वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हाय आपकी ये कातिल अदाएं।' वहीं ज्यादातर फैंस ने कॉमेन्ट बॉक्स में हॉट और सेक्सी बताते हुए हार्ट के इमोजी शेयर किए हैं।
ये भी पढ़ें-
निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ 'होठ ललिया चिखे दा ना' में किया लिपलॉक, रेड नाइटी में दिखाए सेक्सी
राकेश रोशन एक कसम की वजह से रहते है हमेशा टकले, ऋतिक रोशन के पापा की रियल स्टोरी है एकदम फिल्मी
अमिताभ बच्चन ने एक प्रोमो शूट करने में लिए इतने रिटेक ! एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो
Box Office Report : Cobra से Karthikeya 2 तक इन फिल्मों ने की बंपर कमाई, देखें पूरी लिस्ट