The Archies की रैपअप पार्टी में दिखा SRK की बेटी का SEXY लुक, जानें क्यों उड़ रहा पूरी टीम का मजाक

बीती रात मुंबई में डायरेक्टर जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज की रैपअप पार्टी हुई। पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और खुशी कपूर भी नजर आई। दोनों के सेक्सी लुक लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने एक्सपेरिमेंट करते हुए कई सारे स्टार किड्स को लेकर फिल्म द आर्चीज (The Archies) बनाई है, जिसकी रैपअप पार्टी बीती रात हुई। पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) हॉट और सेक्सी लुक में नजर आई। सुहाना ने जहां लाल रंग की टाइट सेक्सी ड्रेस कैरी कर रखी थीं, वहीं, खुशी शॉर्ट और बैकलेस आउटफिट में स्पॉट हुई। आपको बता दें कि फिल्म की रैपअप पार्टी में पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी और सभी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। एक ने लिखा- सारे के सारे भोंदू एक साथ। एक ने सुहाना पर कमेंट करते हुए लिखा- ये तो पूरी मेल एसआरके दिखती है। एक ने लिखा- मलाइका अरोड़ा का स्मॉल वर्जन। सुहाना-खुशी के साथ पोज दे रहे युवराज मोंडा को एक ने कहा छोटा करन जौहर। वहीं, खुशी को देखकर एक बोला- ये दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है। 

 

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा से अल्लू अर्जुन तक, 2022 में पर्दे से गायब रहे 8 स्टार्स, एक का सालों से अता-पता नहीं

FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू

किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल

KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब