39 साल पुराने एड में सलमान खान के साथ बिकिनी में नजर आईं थी टाइगर श्रॉफ की मम्मी, देखें वायरल वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ का एक पुराना वीडियो वायरल है। इस वीडियो आयशा सलमान के साथ बिकिनी में स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। यहां देखें पूरा वीडियो...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, वे इससे 5 साल पहले ही 1983 में एक एड में काम कर चुके थे। यह कैंपा कोला (Camp Cola) का एड था जिसमें सलमान खान उस वक्त की मॉडल आयशा श्रॉफ (Aysha Shroff) के साथ नजर आए थे। यही आयशा श्रॉफ आगे जाकर सलमान खान के दोस्त जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) की पत्नी बनीं और आज के दौर के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मम्मी हैं। हाल ही में आयशा ने सोशल मीडिया पर यह एड वीडियो शेयर किया है जिसे सलमान का पहला टीवी एड बताया जा रहा है। इसे शेयर करते हुए आयशा ने लिखा, 'जब जीवन मजेदार और आसान था। पहचानिए यहां कौन-कौन है।' आयशा की इस पोस्ट पर दिशा पाटनी (Disha Patani) ने कमेंट किया है 'आप कितने क्यूट दिख रहे हो।' दिशा के अलावा इस पोस्ट पर सुनीता कपूर, बॉस्को मार्टिस और संदीप खोसला जैसे कलाकारों ने भी कमेंट किए हैं।

अंडमान में शूट हुआ था यह एड
अंडमान में शूट हुए इस एड वीडियो में सलमान और आयशा साथ में स्विमिंग करते भी नजर आ रहे हैं। इस विंटेज वीडियो क्लिप में दोनों के अलावा शिराज मर्चेंट, सुनील निश्चल, वेनेसा वाज और आरती गुप्ता जैसे मॉडल्स भी नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस एड में आयशा रेड बिकिनी पहनकर स्विमिंग करती दिख रही हैं।

और पढ़ें...

अपनी ही फ्लॉप फिल्म के प्रोड्यूसर्स की मदद करेंगे विजय देवरकोंडा, 'लाइगर' की फीस से लौटाएंगे इतने करोड़ रुपए

दिलीप कुमार के इस सहपाठी का आज तक अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड, फिल्मों में आने से पहले थे काजी

बिना कपड़ों के सीमा बिस्वास के साथ सीन शूट करना नहीं था आसान, इस तरह की थी गोविंद नामदेव ने तैयारी

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब