उर्फी जावेद कुछ मिनट पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने इस दौरान बेहद सेक्सी और बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी, जिसी वजह से लोग उनको फिर से ट्रोल कर रहे है। उर्फी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी बोल्ड-सेक्सी ड्रेस और कातिलाना अदाओं के लिए फेमस उर्फी जावेद (Urfi Javed) कुछ मिनट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान का उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी हद से ज्यादा सेक्सी और बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही है। दरअसल, उर्फी ने नीले रंग की शॉर्ट और बैक लेस ड्रेस कैरी कर रखी है, जो आगे से लेकर पीछे तक पतली डोरियों पर टिकी है। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी फोटोज देखकर लोग एक बार फिर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। एक ने तो यह तक कह दिया कि इतने कपड़े भी क्यों पहने है। एक ने कहा- कहीं जाती भी है या एयरपोर्ट सिर्फ फोटोज क्लिक करवाने आती है। एक अन्य ने कमेंट किया- भगवान ही बचाए सारी लड़कियों को कहीं इसकी हवा न लग जाए सबको। एक बोला- क्या बवाल है ये और कुछ नहीं मिलता इसको। एक बोला- मुझे समझ आता कि हर हफ्ते ये आखिर जाती कहां है।
ये भी पढ़ें
उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम
1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित
अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज