इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला वनडे साउथैम्टन में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में डेविड विली ने तो वहीं बल्लेबाजी में सैम बिलिंग्स ने दमदार परफॉर्म किया। इंग्लैंड ने 45 ओवर में ही आयरलैंड को ऑल आउट कर दिया। मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है
वीडियो डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला वनडे साउथैम्टन में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में डेविड विली ने तो वहीं बल्लेबाजी में सैम बिलिंग्स ने दमदार परफॉर्म किया। इंग्लैंड ने 45 ओवर में ही आयरलैंड को ऑल आउट कर दिया। मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने लॉली-पॉप गेंद पर केविन ओ ब्रायन का विकेट चटकाया। 21 ओवर में आयरलैंड के 5 विकेट गिर चुके थे आयरलैंड के तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे केविन ओ ब्रायन आदिल रशीन ने केविन को लॉली-पॉप जैसी आसान गेंद डाली वो चाहते थे कि केविन बड़ा शॉट खेलें और बाउंड्री पर कैच आउट हों, हुआ भी कुछ ऐसा ही, राशिद ने आसान गेंद डाली और केविन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बाउंड्री पार नहीं कर सकी कैच सीधा डेविड विली के पास गया उन्होंने आसानी से कैच कर लिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जिसको इंग्लैंड ने 27 ओवर में ही पूरा कर लिया।