इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिकेट की दुनिया के सबसे भारी आदमी के रूप में जाने वाले रहकेम कॉर्नवेल खेलते नजर आ रहे हैं। मैच में रहकेम कॉर्नवेलने हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। स्पिन गेंदबाज और शानदार बल्लेबाज रहकेम कॉर्नवेल शानदार फिल्डर भी हैं। तीसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने साबित कर दिया. तीन विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज गेंदबाजी करने आए उस वक्त रहकेम कॉर्नवेल स्लिप पर खड़े थे. उस वक्त रोरी बर्न्स बल्लेबाजी कर रहे थे चेज ने उनको स्टम्प्स के बाहर गुड लेंथ बॉल डाली
वीडियो डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिकेट की दुनिया के सबसे भारी आदमी के रूप में जाने वाले रहकेम कॉर्नवेल खेलते नजर आ रहे हैं। मैच में रहकेम कॉर्नवेलने हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। स्पिन गेंदबाज और शानदार बल्लेबाज रहकेम कॉर्नवेल शानदार फिल्डर भी हैं। तीसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने साबित कर दिया. तीन विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज गेंदबाजी करने आए उस वक्त रहकेम कॉर्नवेल स्लिप पर खड़े थे. उस वक्त रोरी बर्न्स बल्लेबाजी कर रहे थे चेज ने उनको स्टम्प्स के बाहर गुड लेंथ बॉल डाली. उन्होंने शॉर्ट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल एज लेकर स्लिप पर चली गई. वहां कॉर्नवेल खड़े थे. उन्होंने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका. देखकर सभी लोग हैरान रह गए। ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।