तिरुवनंतपुरम में क्रिकेट टीम के पहुंचने के बाद लोगों का उत्साह चरम पर है। जगह जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं। लोगों ने केक काटा, गुब्बारे आसमान में उड़ाये। वहीं क्रिकेट टीम फील्ड में प्रैक्टिस करती नजर आई।
वीडियो डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका होने वाला है। भारत के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। जहां टीमें पहुंच चुकी हैं। तिरुवनंतपुरम में क्रिकेट टीम के पहुंचने के बाद लोगों का उत्साह चरम पर है। जगह जगह होर्सिंग्स लगाए गए हैं। लोगों ने केक काटा, गुब्बारे आसमान में उड़ाये। वहीं क्रिकेट टीम फील्ड में प्रैक्टिस करती नजर आई। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। देखिए तिरुवनंतपुरम में कैसी है क्रिकेट टीम की तैयारी।