रिटायरमेंट के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी  ने दिया ये जवाब, साथ ही बताएं ये खास पल

रिटायरमेंट के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने दिया ये जवाब, साथ ही बताएं ये खास पल

Published : Nov 28, 2019, 07:54 PM ISTUpdated : Nov 28, 2019, 08:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेट कीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सन्यास की खबरों पर दो टूक जवाब देकर लोगों की बोलती बंद कर दी है।इंटरनेशनल क्रिकेट चल रही धोनी की वापसी की अटकलों के बीच कैप्टन कूल ने सन्यास के सवाल पर एक चुटीले जवाब से इन अफवाहों पर लगाम लगा दी है। 

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेट कीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सन्यास की खबरों पर दो टूक जवाब देकर लोगों की बोलती बंद कर दी है।इंटरनेशनल क्रिकेट चल रही धोनी की वापसी की अटकलों के बीच कैप्टन कूल ने सन्यास के सवाल पर एक चुटीले जवाब से इन अफवाहों पर लगाम लगा दी है।  माही से जब संन्यास पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत उतार चढ़ाव देखें, जनवरी तक मत पूछो।'  पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कहा कि 2007 में विश्व टी 20 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली उनकी टीम का शानदार स्वागत जैसे क्षण उनके दिल के बेहद करीब है।धोनी की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहला टी 20 विश्व कप जीता था जबकि इसके बाद उनके नेतृत्व में अपनी सरजमीं पर 2011 में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये पहुंचे धोनी से पूछा गया कि वह कब तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी तक मत पूछो। ’’इस पूर्व कप्तान के एक करीबी सूत्र ने मंगलवार को कहा था कि वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। धोनी ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मैं यहां दो घटनाओं का जिक्र करना चाहूंगा। हम 2007 में (टी20) विश्व कप के बाद भारत आये और हमने खुली बस में यात्रा की और हम मैरीन ड्राइव (मुंबई) में खड़े रहे। हर तरफ जाम लगा था और लोग हमारे स्वागत के लिये अपनी कारों में आये थे। ’’उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे हर किसी के चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगा था। क्योंकि दर्शकों में कई ऐसे लोग रहे होंगे जिनकी उड़ान छूट गयी होगी, हो सकता है कि वे किसी महत्वपूर्ण काम से जा रहे हो। वह शानदार स्वागत था। पूरा मैरीन ड्राइव एक छोर से दूसरे छोर तक भरा था। ’’38 वर्षीय धोनी इस समय खेल से दूर फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वर्ल्ड कप में  क्रिकेट खेला था। टूर्नामेंट मैचों के दौरान धीमी बल्लेबाजी के लिए उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। खासतौर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (सेमीफाइनल) के खिलाफ भारतीय टीम के कमजोर प्रदर्शन में उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।   

04:05IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
03:14सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
03:15सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?
02:54Year Ender 2025: चहल से मैरी कॉम तक- इन खिलाड़ियों की शादी टूटी
03:0912 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
03:12Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
03:42विजय हजारे ट्रॉफी में किस दिन मैदान पर उतरेंगे किंग कोहली? जानें दिल्ली का पूरा शेड्यूल
03:25India vs South Africa 2nd ODI: एक क्लिक में जाने भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे की डिटेल्स
03:4710 पॉइंट्स में देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच में क्या-क्या हुआ
03:07जब India ने South Africa को पहले ODI में दी मात... झूम उठे India Team Supporters