वीडियो डेस्क। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना का आज 34वां जन्मदिन है। रैना का जन्म 27 नवंबर, 1986 में हुआ था। अपने बर्थ डे पर सुरेश रैना ने मालदीव से एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो डेस्क। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना का आज 34वां जन्मदिन है। रैना का जन्म 27 नवंबर, 1986 में हुआ था। अपने बर्थ डे पर सुरेश रैना ने मालदीव से एक वीडियो शेयर किया है। जहां वे अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिताते नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना ने साल 2005 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। वनडे क्रिकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सुरेश रैना को एक साल बाद यानि साल 2006 में टी20 टीम में भी जगह मिल गई। रैना को हालांकि टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने साल 2010 में अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला।