2019 में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली

2019 में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली

Published : Dec 25, 2019, 11:57 AM IST

विराट कोहली ने 2009 में ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए थे। मेहमान टीम के लिए उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 118 रनों की पारी खेली थी। 

वीडियो डेस्क। विराट कोहली ने 2009 में ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए थे। मेहमान टीम के लिए उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 118 रनों की पारी खेली थी। 316 रनों का पीछा करते हुए भारत ने सबसे खराब शुरुआत की, क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर केवल 23 रन ही बना सके।
फिर कोहली और गौतम गंभीर मैच के बीच में शामिल हुए और 224 रन बना कर भारत को एक बेहतर स्थिति में ले गए। कोहली 107 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए, जबकि गंभीर 150 रन बनाकर नाबाद रहे। इसने भारत को श्रीलंका पर सात विकेट से आसान जीत दिलाई।
कोहली के नाम फिलहाल क्रिकेट के एक दिवसीय फर्मेट में 43 शतक दर्ज हैं। वे इस साल एक दिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। उन्होंने टीम के साथी रोहित शर्मा के बाद इस साल 1,377 रन बनाए। इस साल वे एमएस धोनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए।
कोहली के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज पर लगातार दसवीं एक दिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज की। 'द मेन इन ब्लू' ने तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में मेहमान टीम को 2-1 से हराया।  
 

03:07India vs Bangladesh: क्रिकेट मैदान पर हुईं ये 5 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
03:07फरवरी में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे शिखर धवन, इस विदेशी लड़की को बनाएंगे दुल्हन
03:20सवाल तो बनता है! मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका?
02:38New Year 2026 में Team India को मिल सकते हैं 5 नए सितारे, 14 साल का खिलाड़ी सबसे आगे
03:06INDw vs SLw: शुभमन गिल के किले को भेदने से सिर्फ 62 रन दूर स्मृति मंधाना
03:03न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया, 3 स्टार खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
03:10साल 2025 के 5 यादगार क्रिकेट मोमेंट, जिसे नहीं भूलना चाहेगा कोई फैन
02:44वरुण चक्रवर्ती से नीतीश कुमार रेड्डी तक: 2025 में डेब्यू कर छा गए ये 6 भारतीय क्रिकेटर
03:13Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli की Century पर बोले उनके Coach राजकुमार शर्मा
03:09साल 2026 में रिटायर हो सकते हैं ये 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर