ओडिशा के पिंटू बेहेरा क्रिकेटर विराट कोहली के हैं फैन
वीडियो डेस्क। ओडिशा के पिंटू बेहेरा ने क्रिकेटर विराट कोहली का सबसे बड़ा समर्थक साबित करने के लिए पूरे शरीर पर 16 टैटू बनवाए हैं। पिंटू के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। टैटू में विराट की उपलब्धियों समेत जर्सी नंबर 18 का टैटू भी है। पिंटू कहना है वह भारत का हर मैच देखने स्टेडियम पहुंचते हैं और हमेशा विराट कोहली को चीयर करते हैं। बहरामपुर के रहने वाले 31 साल के पिंटू बेहेरा एक छोटे कॉन्ट्रैक्टर हैं। उन्होंने बताया, ‘‘लंबे इंतजार के बाद अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले विशाखापत्तनम में उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई थी। तब विराट ने मुझे गले लगा लिया था। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी।