कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल कर दिए गए हैं। इस वजह से सभी खिलाड़ी अपनों घरों में कैद हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के डिवेड वार्नर को बेटियों की जिद के आगे झुकना पड़ रहा है। हाल ही उन्होंने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो एक बॉलीवुड गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल कर दिए गए हैं। इस वजह से सभी खिलाड़ी अपनों घरों में कैद हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के डिवेड वार्नर को बेटियों की जिद के आगे झुकना पड़ रहा है। हाल ही उन्होंने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो एक बॉलीवुड गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में इनके साथ उनकी बेटी भी दिख रही हैं, जो वार्नर को डांस करा रही हैं। इन वीडियो में वार्नर ने शीला की जवानी गाने पर डांस किया है और कैटरीना को कॉपी करने की कोशिश की है।
डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वार्नर ने लिखा "कोई मेरी मदद करो।" इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि वार्नर का डांस करने का मन नहीं है पर बेटी की जिद के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।