Video: बीजेपी नेता के सामने बैठकर मोदी-योगी को गाली दे रहा गाली, देखिए फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में एक वैवाहिक समारोह में पहुंचे बीजेपी(BJP)के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह और पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह को बाहर निकलकर भुगतने की धमकी दे डाली। 

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में 2022 विधानसभा चुनाव(UP vidhansabha chunav 2022) नजदीक है। ऐसे में जुबानी बयानबाजी करने वाले नेताओं के बोल अक्सर बिगड़ते हुए दिखाई दे जाते हैं।  मंगलवार को बुलंदशहर में एक बीजेपी नेता के बेटे की शादी में भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक गुडडू पंडित ने भी शिरकत की। उसी बीच गुडडू पंडित और गिरिराज सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू को गई। भाजपा नेता के बेटे की शादी के कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह पूर्व विधायक आमने सामने आ गए। घण्टों तक चली आये सामने हॉट-टाक के बीच बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह को बाहर निकलकर भुगतने की धमकी दे डाली। 

पूर्व विधायक पर आरोप- 'दी थी मोदी योगी को गाली'
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में बातचीत के दौरान पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने किसी बात को उठाते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी को गाली देना शुरू कर दिया था। जिस बात का विरोध करने पर पूर्व विधायक गुडडू पंडित ने गिरिराज सिंह को देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं, बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित से जब इस मामले को थाने में ले जाने की बात कही गई तो वहां पर भी गुड्डू पंडित ने कहा कि 'मै थाने में भी मोदी योगी को गाली दूंगा'। इस बात वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज ने जिला अध्यक्ष सहित आलाकमान से शिकायत की है।
 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी