Video: ओपी राजभर के फिर बिगड़े बोल, कहा- बीजेपी नागपुर में देती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने मंगलवार को कुशीनगर में एक जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नागपुर में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं, मैं अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए निकल पड़ा हूँ वो बोल रहे हैं कि मैं बीजेपी में जाऊंगा ।

कुशीनगर: सुहेलदेव समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर चीफ ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने मंगलवार को कुशीनगर में एक जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नागपुर में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है, प्रधानमंत्री ने कहा था कुशीनगर में 100 दिन में चीनी मिल को शुरू करेंगे लेकिन सात साल से अधिक बीत गया मिल नहीं चला, हमारी सरकार आई तो बकाया भुगतान करेंगे जिससे किसानों के बेटियों की शादी ना रुके।

अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील- राजभर

दयाशंकर सिंह के सवाल भाजपा फिर से जॉइन पर बोले ओमप्रकाश राजभर भाजपा (OP Rajbhar) के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं, मैं अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए निकल पड़ा हूँ वो बोल रहे हैं कि मैं बीजेपी में जाऊंगा 

पंचम तल पर घुस लिया जा रहा है नोएडा के एसपी बोल दिया कि घुस लिया जा रहा है जिसको योगी जी ने ससपेंड कर दिया, थाने बिक रहे हैं बादा में एसपी ने रंगदारी मांगी एक महीना पंडित जी ने दिया दूसरे महीने नहीं दिया तो गोली मार दिया जाता है आज भी वो फरार है, हमारा झगड़ा सीट का नहीं है जातीय जनगणना, घरेलू बिजली का बिल माफ करने, फ्री शिक्षा, ईलाज फ्री ,सामाजिक न्याय समिति को लागू करने के लिए उनके साथ हैं।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video