रांची में एक प्रेमी की हैवानियत का वीडियो सामने आया है। प्रेमी और प्रेमिका रविवार को डैम घूमने गए थे। वहां अचानक प्रेमी इतना गुस्से में आया गया कि प्रेमिका को चाकू मार दिया।
रांची. रविवार को पिठोरिया घाटी रतनटाड़ के पास एक प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से अटैक कर दिया। प्रेमी को हंगामा करते देख वहां मौजूद लोगों ने लड़की की जान बचाई। फिर प्रेमी को पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया। प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया था। प्रेमी इसी बात से गुस्से में आ गया था। हालांकि प्रेमिका की गर्दन में मामूली घाव हुआ। पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि प्रेमी कपल साथ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। युवक का नाम अरविंद बताया जाता है। दोनों दोपहर करीब पौने 2 बजे बाइक से डैम घूमने आए थे।