प्रेमिका के साथ डैम घूमते हुए अचानक सनक गया प्रेमी, हीरो से बना खलनायक

रांची में एक प्रेमी की हैवानियत का वीडियो सामने आया है। प्रेमी और प्रेमिका रविवार को डैम घूमने गए थे। वहां अचानक प्रेमी इतना गुस्से में आया गया कि प्रेमिका को चाकू मार दिया।

रांची. रविवार को पिठोरिया घाटी रतनटाड़ के पास एक प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से अटैक कर दिया। प्रेमी को हंगामा करते देख वहां मौजूद लोगों ने लड़की की जान बचाई। फिर प्रेमी को पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया। प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया था। प्रेमी इसी बात से गुस्से में आ गया था। हालांकि प्रेमिका की गर्दन में मामूली घाव हुआ। पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि प्रेमी कपल साथ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। युवक का नाम अरविंद बताया जाता है। दोनों दोपहर करीब पौने 2 बजे बाइक से डैम घूमने आए थे। 

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे