झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बेईमान और लापरवाही कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पता नहीं, कब CM साब उनकी हरकतों का वीडियो वायरल कर दें।
रांची, झारखंड. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली ने बेईमान और लापरवाही सरकारी कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है। मुख्यमंत्री ऐसे लोगों के वीडियो या फोटो सीधे अपने ट्वीटर पर शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला देवघर में सामने आया है। यहां ट्रैफिक चेकिंग में लगा एक हवलदार किसी दुकानदार से पैसे लेते वीडियो में कैप्चर हो गया। यह वीडियो जब मुख्यमंत्री तक पहुंचा, तो उन्होंने ट्वीट कर दिया। अब देवघर एसपी ने हवलदार को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, हेमंत सोरेन ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था-'हेलमेट चेकिंग तो सिर्फ नाम का है, बल्कि काम तो कुछ और हैं!' इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे हवलदार धर्मेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।