अगर फिल्मी गानों पर ठेठ गांव की स्टाइल में डांस करने से कमाई होती है, तो अच्छा है, देखिए भाई-बहन का डांस

 किस्मत कभी भी पलट सकती है, इसलिए कोशिशें जारी रखें, ये भाई-बहन यूं ही मौज-मस्ती के लिए डांस करते थे, फिर किसी ने उनकी तारीफ कर दी, तो इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया..आज इनके TIK TOK पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ये फिल्मों गानों पर अपनी गांव की स्टाइल में डांस करते हैं। ये हैं धनबाद जिले के बलियापुर के निपनिया गांव के रहने वाले सनातन कुमार महतो और उनकी बहन सावित्री कुमारी। 

धनबाद, झारखंड. किस्मत कभी भी पलट सकती है, इसलिए कोशिशें जारी रखें, ये भाई-बहन यूं ही मौज-मस्ती के लिए डांस करते थे, फिर किसी ने उनकी तारीफ कर दी, तो इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया..आज इनके TIK TOK पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ये फिल्मों गानों पर अपनी गांव की स्टाइल में डांस करते हैं। ये हैं धनबाद जिले के बलियापुर के निपनिया गांव के रहने वाले सनातन कुमार महतो और उनकी बहन सावित्री कुमारी। अपनी डांस स्टाइल से ये दोनों काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।

सनातन एमए पास हैं, जबकि सावित्री ग्रेजुएट। सनातन को नौकरी नहीं मिली, तो ये किसानी करने लगे। हालांकि वे किसानी से खुश हैं। वे कहते हैं कि किसानी ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। भाई-बहन साथ में डांस करते हैं। इंस्टाग्राम पर भी इनके वीडियो हिट हैं। दोनों अब तक 3000 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से ये किसी प्रोफेशनल से डांस नहीं सीख सके। लेकिन अब खुश हैं कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। सावित्री गांव में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। साथ में ट्यूशन भी करती है।
 

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे