यहां के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग से जुड़े एक बदमाश ने वीडियो वायरल करके कोयला ठेकेदारों से रंगदारी मांगी है।
जमशेदपुर, झारखंड. कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग से जुड़े एक बदमाश ने कोयला ठेकेदारों को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल किया है। बदमाश ने ठेकदारों से रंगदारी की मांगी है। उसने धमकी दी कि अगर सुजीत सिन्हा से मैनेज किए बगैर काम किया, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। वीडियो में बदमाश ने खुद का नाम विशाल सिंह बताया। बदमाश ने कहा कि लातेहार, चतरा और पलामू जिले में कोल परियोजना में काम कर रही कंपनियां बॉस सुजीत सिन्हा से मैनेज करके काम करें, नहीं तो काम बंद कर दें। उल्लेखनीय है कि सुजीत सिन्हा पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। सुजीत उस वक्त कुख्यात हुआ था, जब उसने 2005 में डालटनगंज के बेलवाटीकर में दो भाइयों की सरेआम हत्या कर दी थी।