वीडियो में अंकिता ने कहा कि आरोपी शाहरुख सुबह पांच बजे मुझे मारने पेट्रोल का केन लेकर मेरे घर आया था। झारखंड के दुमका में अंकिता की मौत के बवाल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं
वीडियो डेस्क। झारखंड की उपराजधानी दुमका में अंकिता की मौत के बवाल मचा हुआ है। पूरे राज्य सहित देशभर से लोग अंकिता की मौत से गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सभी एक स्वर में हत्यारें के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। 12वीं में पढ़ने वाली अंकिता का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने आपबीती बताई। वीडियो में अंकिता ने कहा कि आरोपी शाहरुख सुबह पांच बजे मुझे मारने पेट्रोल का केन लेकर मेरे घर आया था। सुनिए मरने से पहले क्या कहा अंकिता ने।