झारखंड: कीचड़ में बैठ नहाने लगी महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, वीडियो हुआ वायरल

झारखंड में महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने  अनोखा प्रदर्शन किया। अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 को बनाने की मांग को लेकर वो बीच सड़क पर जमे पानी में बैठ गई। वहां जमे गंदे पानी से नहाने लगी। 

झारखंड। झारखंड के महगामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सड़क नही बनाने के विरोध में बीच सड़क पर गंदे पानी में नहाने लगीं। उन्होंने कहा कि सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को दिखाने के लिए वो ऐसा कर रही हैं। सड़क नहीं बनने के लिए उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस की विधायक है दीपिकल पांडे सिंह
महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने आज एक अनोखा प्रदर्शन किया। अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 को बनाने की मांग को लेकर वो बीच सड़क पर जमे पानी में बैठ गई। वहां जमे गंदे पानी से नहाने लगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से केवल आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है।
बीजेपी सांसद पर लगाया आरोप
प्रदर्शन के दौरान विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह नेशनल हाईवे की सड़क है। इसे बनाने की जिम्मेदारी सांसद की होती है, लेकिन सांसद निशिंकात दुबे जी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महगामा, मेहरमा और ठाकुरगंगति प्रखंड में सड़क दुर्दशा के लिए सांसद निशिकांत दुबे जिम्मेवार हैं। उन्होंने न केवल सड़क बल्कि 300 बेड के अस्पताल समेत कई योजना में अड़ंगा लगा कर रोक रखा है। जिस कारण महगामा के लोग परेशान हैं।
सीएम हेमंत सोरेन से की मांग
विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की कि वे क्षेत्र की दुर्दशा पर गौर कर इसका समाधान करें। केंद्र और उसके प्रतिनिधि से कुछ उम्मीद करना बेमानी है। विधायक के विरोध प्रदर्शन को देख कर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मेहरमा के सिद्धो कान्हू चौक पर जुट गई।

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे