झारखंड: कांग्रेस ने शुरू की महंगाई पर चर्चा, 17 अगस्त से 23 तक होगा आयोजन, 28 को होगा बड़ा कार्यक्रम

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में अब तक 2 लाख 30 हजार के करीब छोटे उद्योग बंद हो गए। मात्र 4.2 प्रतिशत लाभुक आज के दिन उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे हैं।  कांग्रेस बढ़ती महंगाई के खिलाफ चुप बैठने वाली नहीं है।

वीडियो डेस्क। झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नेताओं ने कहा कि जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। जिसके  लिए देश में तेजी से बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। झारखंड में 17 से 23 अगस्त तक महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन सभी 24 जिलों के साथ-साथ राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस कोटे के सभी चार मंत्रियों को 6-6 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। सुनिए प्रेस वार्ता में क्या बोले नेता।

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे