झारखंड: मोबाइल की टॉर्च जलाई और कर दिया मरीज का इलाज... बिन बिजली कैसे चल रहा अस्पताल, देखें Video

झारखंड के हजारीबाग अस्पाताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बिजली गिरने से घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बिजली नहीं होने के चलते मोबाइल की रोशनी में किया गया ईलाज। वीडियो भी सामने आया है 

वीडियो डेस्क। झारखंड के हजारीबाग जिले के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। जहां बिजली गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर पता चला अस्पताल में बिजली नहीं है। उसके बाद मोबाइल में टॉर्च जलाकर मरीज का इलाज किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है। आपको बता दें कि घायल व्यक्ति हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के अरघुसाई गांव का रहने वाला है। बिजली गिरने के बाद उसे हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एचएमसीएच) में इलाज के लिए लाया गया जहां मरीज का इलाज मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में किया गया। क्योंकि उस समय अस्पताल में बिजली उपलब्ध नहीं थी।  
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के सचिव रंजन चौधरी ने इस वीडियो को शूट किया, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि मरीज का बिजली कटौती में इलाज किया जा रहा है और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। चौधरी ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के बावजूद बिजली बहाल नहीं की गई। अस्पताल प्रशासन ने इसे झूठा करार दिया।

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे