झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें

झारखंड के गोड्‌डा जिले के बसंतराय चौक में भीषण आग लग गई। सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की टीम लेट से पहुंची। जब तक दमकल पहुंचती तब आग की चपेट में आकर 10 दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई।

झारखंड | झारखंड के गोड्‌डा जिले के बसंतराय चौक में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसकी जद में आकर 10 दुकानें जलकर खाक हो गई। त्यौहारों के आने से पहले दुकानों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ। गुरुवार देर रात हुए इस भीषण अग्निकांड में आठ-दस घर व दुकानें खाक हो गयीं। आग काफी तेजी से फैल गयी, दूर-दूर तक धुएं का गुबार और आग की लपटें नजर आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, पर आग इतनी विकराल था कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। 
देर से पहुंची दमकल, तब तक तबाह हो गई थी दुकानें
आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने दमकल को भी सूचना दी गयी। सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की टीम लेट से पहुंची। जब तक दमकल पहुंचती तब आग की चपेट में आकर 10 दुकानें पूरी तरह से खाक हो गई। दमकल की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया।  बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग्निकांड से कितान नुकसान का हुआ है इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सका है। इधर आग की सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है, वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। 
सीएम हेमंत सोरेन और विधायक दीपिका पांडेय ने लिया संज्ञान
बता दें कि महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन समेत जिलाधिकारियों को टैग कर लिखा था कि 'गोड्डा के बसंतराय प्रखंड से आग लगने की सूचना आ रही है, दर्जनों दुकान राख हो गया, @dcgodda प्रभावित तत्काल राहत मुहैया करवाएं'। इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिये हैं। देर रात हुए इस भीषण अग्निकांड में 10 दुकानें जल गईं है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे