झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे

झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगनासार में नशे में धुत होकर आए शिक्षका की वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल में आते ही बरामदे में गिर गया शिक्षक। नशे में धुत शिक्षक ने पैंट में ही पेशाब कर लिया

झारखंड| झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगनासार में नशे में धुत्त होकर एक शिक्षक स्कूल पहुंच गए। स्कूल के प्रांगण में ही बेहोशी की हालत में घंटों पड़े रहे। अपने गुरुजी की ऐसी हरकत देख बच्चे डर से स्कूल छोड़कर भाग गए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर शिक्षक ही शराब पीकर स्कूल पहूंचने लगे तो उस स्कूल के बच्चे क्या सिखेंगे। नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक की गंदी हरकत को लेकर विरोध जताया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक मनोज यादव प्रतिदिन शराब पीकर विद्यालय आया करता है। शिक्षक की इस हरकत को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विरोध भी जताया है औ गुरुजी को चेतावनी भी दी गई थी। घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गयी है। 
ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक शराब के नशे में करीब ग्यारह बजे विद्यालय आते ही बरामदे पर लेट गया। नशे में चूर मास्टर जी ने पैंट में ही पेशाब कर लिया। शिक्षक की इस हरकत के बाद सभी बच्चे स्कूल छोड़कर भाग निकले। एक अन्य साथी के काफी उठाने के बाद शिक्षक गंतव्य की ओर चला गया। नशेड़ी शिक्षक का बेहोशी की हालत का वीडियो वायरल हो रहा है। हैरानी तो तब हुई वीडियो वायरल होने के बाद जब आरोपी बताये जा रहे शिक्षक मनोज यादव से जब पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उसने बताया कि अचानक पेट में दर्द होने के कारण बरामदे में ही लेट गया था। उसी बीच ग्रामीणों की ओर से वीडियो बनाकर बेवजह वायरल किया जा रहा है।
घटना को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण देने कहा है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय अवधि के दौरान नशे की हालत में विद्यालय प्रांगण में इस तरह की हरकतें अशोभनीय व्यवहार वीडियो में दिखाया जा रहा है। इसको लेकर स्पष्टीकरण या संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है

01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे