झारखंड के रांची में वैलेंटाइन डे के मौके पर कथित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की दबंगई सामने आई है। मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में इन लोगों ने एक प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करवा दी।
वीडियो डेस्क। झारखंड के रांची में वैलेंटाइन डे के मौके पर कथित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की दबंगई सामने आई है। मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में इन लोगों ने एक प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करवा दी। प्रेमी से जबदस्ती प्रेमिका की मांग भरवाई। यह सब देखकर पार्क में मौजूद अन्य प्रेमी जोड़े भाग निकले। इस बीच हंगामे की खबर सुनकर लालपुर थाने की पुलिसपार्क पहुंची और हुड़दंगियों को हिरासत में लिया. लालपुर थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।