नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के लागू होने के बाद देशभर से भारी-भरकम चालान भरे जाने की खबरें आ रही हैं। कई जगह चालानी कार्रवाई को लेकर मारपीट और झगड़े भी हो रहे हैं। यहां एक ऑटोवाला अपने ऑटो पर कार का नंबर लगाकर घूम रहा था। चेकिंग के दौरान जब उसे पकड़ा, तो ड्रामा खड़ा हो गया। इसमें पुलिस और ऑटो ड्राइवर दोनों की गलती सामने आई है।
रांची. एक कहावत है कि 'चोरी, ऊपर से सीनाजोरी!' यहां कांटाटोली चौक पर ऐसा ही देखने को मिला। शुक्रवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटोवाले को पकड़ा। वो किसी कार का नंबर ऑटो पर लगाए हुए था। जब पुलिस ने यह 420 का मामला पकड़ा, तो वो बिफर गया। वहीं हंगामा करने लगा। हालांकि यहां ट्रैफिक पुलिस की भी गलती सामने आई है। एक पुलिसवाले ने उसकी कॉलर पकड़ी और जुर्माना भरने के लिए कहने लगा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो क्रमां-जेएच-01-एपी-4292 को रोका था। पुलिस की पूछताछ देखकर ऑटोवाला भाग निकला। बाद में फिल्मी स्टाइल में अपनी स्कूटी पर दुबारा वहां पहुंचा। जब पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर जुर्माने की बात कही, तो वो ड्रामा करने लगा। तभी पड़ताल के दौरान मालूम चला कि ऑटो का नंबर फर्जी है। यह नंबर एक टोयटा कार का है। काफी हंगामे के बाद पुलिस ऑटो ड्राइवर मोईनुल को थाने पकड़कर ले गई। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लोगों ने पुलिस पर दादागीरी करने का आरोप लगाया। हालांकि तब तक लोगों को सच्चाई नहीं मालूम थी।