वायरल वीडियो: ट्रैफिक वाले ने कॉलर पकड़कर कहा-जुर्माना भरते हो कि नहीं?

नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के लागू होने के बाद देशभर से भारी-भरकम चालान भरे जाने की खबरें आ रही हैं। कई जगह चालानी कार्रवाई को लेकर मारपीट और झगड़े भी हो रहे हैं। यहां एक ऑटोवाला अपने ऑटो पर कार का नंबर लगाकर घूम रहा था। चेकिंग के दौरान जब उसे पकड़ा, तो ड्रामा खड़ा हो गया। इसमें पुलिस और ऑटो ड्राइवर दोनों की गलती सामने आई है।

रांची.  एक कहावत है कि 'चोरी, ऊपर से सीनाजोरी!' यहां कांटाटोली चौक पर ऐसा ही देखने को मिला। शुक्रवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटोवाले को पकड़ा। वो किसी कार का नंबर ऑटो पर लगाए हुए था। जब पुलिस ने यह 420 का मामला पकड़ा, तो वो बिफर गया। वहीं हंगामा करने लगा। हालांकि यहां ट्रैफिक पुलिस की भी गलती सामने आई है। एक पुलिसवाले ने उसकी कॉलर पकड़ी और जुर्माना भरने के लिए कहने लगा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो क्रमां-जेएच-01-एपी-4292 को रोका था। पुलिस की पूछताछ देखकर ऑटोवाला भाग निकला। बाद में फिल्मी स्टाइल में अपनी स्कूटी पर दुबारा वहां पहुंचा। जब पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर जुर्माने की बात कही, तो वो ड्रामा करने लगा। तभी पड़ताल के दौरान मालूम चला कि ऑटो का नंबर फर्जी है। यह नंबर एक टोयटा कार का है। काफी हंगामे के बाद पुलिस ऑटो ड्राइवर मोईनुल को थाने पकड़कर ले गई। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लोगों ने पुलिस पर दादागीरी करने का आरोप लगाया। हालांकि तब तक लोगों को सच्चाई नहीं मालूम थी।

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे