महिला का पति काम के सिलसिले में था गांव से दूर, भतीजे ने मौके का उठा लिया फायदा

झारखंड में एक महिला को बाल काटने के बाद निर्वस्त्र करके सरेआम गांव में घुमाने का शॉकिंग मामला सामने आया है। मामला चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंधों से जुड़ा है। हालांकि जब महिला भतीजे से नाराज हुई, तो मामला सामने आ गया।

कोडरमा. चाची के साथ भतीजे के अवैध संबंधों का खुलासा होने पर कोडरमा की डोंगोडिह पंचायत ने एक अजीबो-गरीब फैसला सुना दिया। उसने महिला के बाल कटवाए और फिर कपड़े उतारकर गांव में घुमाया। हालांकि महिला का आरोप है कि भतीजा जबर्दस्ती उसके साथ संबंध बना रहा था। इसकी शिकायत लेकर वो थाने भी गई थी। घटना के बाद से ही भतीजा गायब है। उधर, SP डॉ. एम तमिल वानन ने कहा कि महिला और उसके भतीजे के बीच पिछले साढ़े तीन महीने से अवैध संबंध थे। इसी मामले का खुलासा होने पर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें महिला को गांव की दूसरी महिलाओं ने पीटा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। 

भतीजे के डर से घर छोड़कर चली गई थी पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि 21 अगस्त को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 22 साल का आरोपी संदीप राव उसका दूर का भतीजा लगता है। आरोप है कि उसने महिला के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर जबरन संबंध बना लिए थे। महिला को पति काम के सिलसिले में खगरा(पश्चिम बंगाल) में रहता है। भतीजे से डरकर महिला पति के पास चली गई थी। लेकिन 20 अगस्त को उसके ससुर उसे गांव लेकर आए। यहां कुछ महिलाएं उसे जबरन गांव के एक मंदिर ले गईं और मारपीट की।


 

01:30'दिल्ली से झारखंड आ गए लेकिन...' ऐसा क्या बोल गए खड़गे जो BJP जमकर कर रही फजीहत01:30चंपाई सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा, आ गई BJP में शामिल होने की डेट- Watch Video01:05Hemant Soren के बड़े राजदार भानू को रिमांड पर लेगी ED, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ-Watch Video01:06आखिर क्यों अफसरों को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची ED, हेमंत सोरेन ने चला था दांव01:07जेल में कुछ इस तरह से गुजरी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात, जानिए खाने में क्या मिला- Watch Video01:07Jharkhand CM Hemant Soren से पूछताछ करेगी ED की टीम, जानिए क्या है तैयारी- Watch Video01:16झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से फंसे कई लोग, देखें Video02:06झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द, हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा01:14झारखंड: भयंकर आग, दिवाली से पहले निकला दिवाला... एक साथ जल गईं 10 दुकानें 01:42झारखंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, पैंट में किया पेशाब...डरकर भाग गए बच्चे