झारखंड में एक महिला को बाल काटने के बाद निर्वस्त्र करके सरेआम गांव में घुमाने का शॉकिंग मामला सामने आया है। मामला चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंधों से जुड़ा है। हालांकि जब महिला भतीजे से नाराज हुई, तो मामला सामने आ गया।
कोडरमा. चाची के साथ भतीजे के अवैध संबंधों का खुलासा होने पर कोडरमा की डोंगोडिह पंचायत ने एक अजीबो-गरीब फैसला सुना दिया। उसने महिला के बाल कटवाए और फिर कपड़े उतारकर गांव में घुमाया। हालांकि महिला का आरोप है कि भतीजा जबर्दस्ती उसके साथ संबंध बना रहा था। इसकी शिकायत लेकर वो थाने भी गई थी। घटना के बाद से ही भतीजा गायब है। उधर, SP डॉ. एम तमिल वानन ने कहा कि महिला और उसके भतीजे के बीच पिछले साढ़े तीन महीने से अवैध संबंध थे। इसी मामले का खुलासा होने पर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें महिला को गांव की दूसरी महिलाओं ने पीटा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
भतीजे के डर से घर छोड़कर चली गई थी पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि 21 अगस्त को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 22 साल का आरोपी संदीप राव उसका दूर का भतीजा लगता है। आरोप है कि उसने महिला के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर जबरन संबंध बना लिए थे। महिला को पति काम के सिलसिले में खगरा(पश्चिम बंगाल) में रहता है। भतीजे से डरकर महिला पति के पास चली गई थी। लेकिन 20 अगस्त को उसके ससुर उसे गांव लेकर आए। यहां कुछ महिलाएं उसे जबरन गांव के एक मंदिर ले गईं और मारपीट की।