Sahkutumb Sahaparivar: प्रोडक्शन इंचार्ज ने कहा-तुम्हें चांस दूं, तो क्या मिलेगा, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

स्टार प्रवाह चैनल का मराठी सीरियल-'सहकुटुंब सहपरिवार' एक Big Controversy में फंस गया है। एक एक्ट्रेस स्वाति भादवे(Swati bhadave) की FIR के बाद प्रोडक्शन कंट्रोलर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। यह सीरियल सीनियर एक्ट्रेस अन्नापूर्णा विट्ठल के आरोपों से पहले ही विवादों में है।

मुंबई. एक एक्ट्रेस पर फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव डाल रहे स्टार प्रवाह चैनल के लोकप्रिय मराठी सीरियल-'सहकुटुंब सहपरिवार' के प्रोडक्शन कंट्रोलर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। यह सीरियल पहले से ही सहकुटुंब सहपरिवार' में मां का किरदार निभा चुकी सीनियर एक्ट्रेस अन्नापूर्णा विट्ठल(Annapurna Vitthal) के आरोपों के बाद से चर्चाओं में है। विट्ठल ने सेट पर डायरेक्टर्स और कुछ सहयोगी कलाकारों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न(mentally torcher and harassment) का मामला उठाया था। अन्नापूर्णा विट्ठल ने facebook और YouTube पर पोस्ट और वीडियोज के जरिये इन पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न(mentally torcher and harassment) का आरोप लगाया था। उन्होंने भी 22 नवंबर को मुंबई के दादर पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दी थी। अब एक्ट्रेस स्वाति भादवे(Swati bhadave) ने गोरेगांव के आरे पुलिस थाने में सीरियल के प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) के खिलाफ अनुचित मांग रखने और इंडस्ट्रीज में बदनाम करने की FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को 30 नवंबर को अरेस्ट कर लिया। 

यह भी पढ़िए-Dirty Serial:एक्ट्रेस की FIR के बाद 'सहकुटुंब सहपरिवार' का प्रोडक्शन कंट्रोलर अरेस्ट; रखी थी गंदी डिमांड

अन्नापूर्णा विट्ठल ने चला रखा है सोशल कैम्पेन
Asianetnews हिंदी से बातचीत में एक्ट्रेस स्वाति भादवे(Swati bhadave) ने बताया कि उनका मामला 2020 का है, लेकिन जब अन्नापूर्णा विट्ठल ने आवाज उठाई, तो अब वे भी आगे आईं। इसी तरह के एक अन्य(इस सीरियल का नहीं) बुरे बर्ताव और टॉर्चर से जुड़े मामले को लेकर मराठी की सीनियर आर्टिस्ट मृणालिनी जांभले(Mrunalini Jambhale) ने asianetnews हिंदी को ऑडियो भेजकर अपनी आपबीती बयां की थी। उनका मामला 2011 का है, जो बाद में माफी मांगे जाने के बाद सुलझ गया था। एक्ट्रेस का कहना है कि वे अब अन्नापूर्णा के सपोर्ट में अपनी बात रख रही हैं, ताकि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगे। पीड़ित कलाकार अपने साथ हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार(misbehavior) के खिलाफ आवाज उठा सकें। एकजुट हों। क्लिक करके पढ़ें अन्नापूर्णा विट्ठल का पूरा मामला

यह भी पढ़िए-Real torture in serials: एक और मराठी एक्ट्रेस बोली-'हां मैं भी विक्टिम हूं, डायरेक्टर ने मुझे मुक्का मारा था' 

06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video02:08'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया क्या है इसका महत्व01:15राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो