वीडियो डेस्क। राजस्थान के जोधपुर से बिल्कुल अमेरिका जैसा मामले सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति के जमकर पिटाई लगाई है। पुलिसकर्मी ने व्यक्ति को जमीन पर गिराकर गर्दन को घुटने से दबा दिया। पुलिसकर्मी की क्रूरता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जोधपुर से बिल्कुल अमेरिका जैसा मामले सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति के जमकर पिटाई लगाई है। पुलिसकर्मी ने व्यक्ति को जमीन पर गिराकर गर्दन को घुटने से दबा दिया। पुलिसकर्मी की क्रूरता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले को अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड जैसे मामले की तरह बताया जा रहा है। ये मामला जोधपुर शहर के देवनगर पुलिस थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहां लॉकडाउन के चलते जोधपुर पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले पर सफाई देते हुए जोधपुर डीसीपी (वेस्ट) प्रीति चंद्रा ने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में ऐसा किया ताकि व्यक्ति को हमला करने से रोका जा सके।