वीडियो डेस्क। जिले के रावतभाटा उपखंड लोठियाना गांव के चार युवक मांगीलाल, कालू, गोपाल व एक अन्य युवक मजदूरी करने रावतभाटा आ रहे थे। भयानक हादसे में चारों की मौत।
वीडियो डेस्क। जिले के रावतभाटा उपखंड लोठियाना गांव के 4 युवक मांगीलाल, कालू, गोपाल व एक अन्य युवक मजदूरी करने रावतभाटा आ रहे थे। चारों युवक बाइक पर सवार थे। रावतभाटा से सरकार उपकार ट्रैवल्स की एक निजी बस सवारियों को लेकर मध्य प्रदेश के नीमच जिले की ओर जा रही थी। लोठियाना गांव के पास अचानक चारों युवक बाइक समेत बस की चपेट में आ गए। बाइक बस में फंसकर करीब 10 फिट तक घिसटती चली गई और चारों उछलकर बस के सामने आ गिरे और बस उनको कुचलते हुए आगे निकल गई।