वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले कैमिस्ट्री के टीचर ने ये सपने मे भी नहीं सोचा होगा कि जिस महिला से नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था वह इतनी बदल जाएगी। क्रिकेट के बैट से छक्के छुड़ा देगी और डंडों से पीटेगी। उससे बचने के लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना होगा।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले कैमिस्ट्री के टीचर ने ये सपने मे भी नहीं सोचा होगा कि जिस महिला से नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था वह इतनी बदल जाएगी। क्रिकेट के बैट से छक्के छुड़ा देगी और डंडों से पीटेगी। उससे बचने के लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना होगा। प्रेम विवाह की ऐसी दुर्गति का वीडियो शायद ही आपने जीवन में कभी देखा होगा जैसा सीसीटीवी वीडियो अलवर से सामने आया है। उन्होंन कोर्ट में जाकर ये सीसी फुटेज दिखाए हैं और फिर पत्नी से सुरक्षा की मांग की है। उनको सुरक्षा मुहैया भी कराई गई है। पति का कहना है कि पत्नी कभी बैट से पीटती है तो कभी रिंच और पाने से। जैसे तैसे खुद को बचाता है पति। अपने 7 साल के बेटे की अच्छे से परवरिश हो पाए इसके लिए वो अपनी पत्नी की यातनाओं के सहता रहा लेकिन अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिक्षक अजीत यादव मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अलवर के भिवाड़ी में खरवाड़ा में एक सरकारी स्कूल में फिजिक्स पढ़ाते हैं। यहीं पर प्रिंसिपल भी हैं।