वीडियो डेस्क। प्रदेश की राजधानी में होने वाले वाले भाजपा के चिंतन शिविर के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए नड्डा गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
वीडियो डेस्क। प्रदेश की राजधानी में होने वाले वाले भाजपा के चिंतन शिविर के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए नड्डा गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। जयपुर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला गया। जिसमें कई दुपहिया वाहन भी शामिल हुए। राजस्थान प्रवास में वे तीन दिन तक चिंतन शिविर के विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।