राजस्थान में झालावाड़ जिले में 3 दिसंबर को राहुल गांधी अपनी टीम के साथ एंट्री करेंगे और कई दिन राजस्थान के अलग-अलग शहरों में गुजारेंगे। इसे लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी।
जयपुर। देश भर में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने राजस्थान में एंट्री करने वाली है । राजस्थान में झालावाड़ जिले में 3 दिसंबर को राहुल गांधी अपनी टीम के साथ एंट्री करेंगे और कई दिन राजस्थान के अलग-अलग शहरों में गुजारेंगे। इसे लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट हो या सचिन पायलट गुट हो इस यात्रा में किसी तरह की गुटबाजी नहीं होगी। यात्रा का उद्देश्य भारत में कांग्रेस पार्टी का विकास और विस्तार करना है। इसी मुद्दे को लेकर यह प्रेस वार्ता रखी गई है। डोटासरा ने कहा कि केंद्र की सरकार सिवाय महंगाई के कुछ नहीं कर रही। फिर चाहे वह पेट्रोल-डीजल हो गैस हो या अन्य उत्पाद। इस बारे में कोई बात भी नहीं करता जबकि राहुल गांधी लगातार इन चीजों का विरोध कर रहे हैं । राजस्थान में चल रही गुटबाजी के बारे में उन्होंने इतना ही कहा कि इस यात्रा में आपको लगेगा कि किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है और वास्तव में यह मतभेद मनभेद हैं गुटबाजी है ही नहीं....।