वीडियो डेस्क। जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा पर जमकर बरसे। फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के बाद मीडिया से मुखाबित होते हुए प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश में हो रही सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया।
वीडियो डेस्क। जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा पर जमकर बरसे। फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के बाद मीडिया से मुखाबित होते हुए प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश में हो रही सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि देश में जहां चुनाव आते है भाजपा दंगा करवाती है। राजस्थान में चुनाव होने है ऐसे में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हो रही है। जोधपुर में हाल ही हुई घटना का जिक्र करते हुए धारीवाल ने कहा कि जोधपुर के सांसद धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा करने लग गए। हनुमान चालीसा अगर पढ़नी है तो घर में पढ़ो या मंदिर में पढ़ो। उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा कि वे मेटल के हैं।