कोरोना का राजस्थान में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर बारां से सामने आई। शहर के प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई। कार्यक्रम विधायक पानाचंद मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में व सभापति कमल राठौर की अध्यक्षता में हुआ।
वीडियो डेस्क। कोरोना का राजस्थान में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर बारां से सामने आई। शहर के प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई। कार्यक्रम विधायक पानाचंद मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में व सभापति कमल राठौर की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई। प्रताप चौक पर भीड़ में लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े हो गए। कई अतिथियों और लोगों ने मास्क तक नहीं लगाया। समारोह में विधायक मेघवाल व सभापति राठौर ने गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महाराणा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर फीता काटकर लोकार्पण किया।