रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन को लेकर दो बाघों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन पर अपने वर्चस्व को लेकर दो बाघों में खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है। विशेषज्ञ की मानें, तो दोनों बाघ युवा हैं, इसलिए यह लड़ाई अभी खत्म नहीं मानी जा सकती है।
 

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघिन से मैटिंग को लेकर दो बाघों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो सामने आया है। बाघ अकसर इलाके(टेरेटरी) को लेकर भिड़ जाते हैं। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि दोनों बाघों की उम्र 9 साल है। दोनों जोशीले हैं, लिहाजा वे फिर लड़ेंगे। वन विभाग अलर्ट है। वो लगातार नजर बनाए हुए है। सोमवार सुबह बाघ टी-57 और 58 बाघिन नूर टी-39 को लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। जहां दोनों बाघों के बीच लड़ाई हुई, वो एरिया यानी जोन-6 बाघ टी-57 की टेरेटरी माना जाता है। यह सोलेश्वर मंदिर के करीब है। बाघ टी-58 बाघिन के लिए अपना इलाका जोन-7 और 8 छोड़कर टी-57 के इलाके में घुस आया था। बस फिर क्या था, दोनों भिड़ गए। उल्लेखनीय है कि 1700 वर्ग किमी एरिया में फैले इस नेशनल पार्क में  62 बाघ और बाघिन हैं।

01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस