राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी

राजस्थान के जोधपुर में बोरवेल से निकल रही गैस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती दिख रही है। इस ज्वलनशील गैस की वजह से ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह बोरवेल तकरीबन 2 दशक से बंद पड़ा था।

/ Updated: Dec 31 2024, 09:58 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में जमीन में बोरवेल की खुदाई के दौरान जलधारा निकली। इससे हजारों लीटर पानी बाहर निकला और जमीन में 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। अभी तक इस बारे में प्रशासन पता नहीं लगा पाया है। इस बीच राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है।

यहां पर करीब दो दशक से बंद पड़े बोरवेल से ज्वलनशील गैस निकल रही है। गैस के ऊपर माचिस जलाते ही आग लगना शुरू हो रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पूरा मामला जोधपुर की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा गांव का है। जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी जांच के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या एजेंसी मौके पर नहीं पहुंची है। 

गांव के ही रहने वाले महेंद्र ने बताया कि यह बोरवेल पिछले करीब दो दशक से बंद था। जिस काम में लेने के लिए थोड़े दिन पहले ही खोला गया था। बोरवेल को चेक करने के लिए जब उसमें अंदर कैमरा डाला गया तो कोई गैस नजर आ रही थी जो उबल रही थी। जब कैमरे को बाहर निकाला गया तो कैमरे से भी उस गैस की गंध आने लगी। इसके बाद पता लगाने के लिए उस बोरवेल के ऊपर माचिस जलाई गई तो अचानक आग लगी। 

हालांकि खतरे के चलते अभी ग्रामीणों ने उस बोरवेल को बंद कर दिया है। वहीं प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। जांच होने के बाद ही इस गैस के असली कारणों का पता लग पाएगा। कई बार होता यह भी है कि जमीन के अंदर किसी पाइप के लीक होने या फिर अपने आप ही कोई गैस बनने लगती है। जिसके चलते ऐसे मामले सामने आते हैं।