CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला

राजस्थान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और बेटा अभिषेक दंडवत परिक्रमा करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला तकरीबन 16 सालों से चल रहा है।

/ Updated: Dec 26 2024, 04:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और बेटा अभिषेक दंडवत परिक्रमा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

दरअसल इन गीता देवी और अभिषेक के द्वारा भरतपुर के डीग जिले में स्थित श्रीनाथ मंदिर में पहले दर्शन किए गए। इसके बाद दोनों ने गिर्राज महाराज की दंडवत परिक्रमा शुरू कर दी है। केवल गीता देवी और बेटा अभिषेक ही नहीं बल्कि परिवार के अन्य लोग और मुख्यमंत्री बनने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा खुद भी दंडवत परिक्रमा करने के लिए आते थे। हालांकि अब कामों की व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री खुद यहां पर नहीं आ पाए लेकिन उनका परिवार लगातार यहां दंडवत परिक्रमा करने के लिए आता है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद राजस्थान के भरतपुर इलाके के रहने वाले हैं। गिर्राज महाराज में उनकी हमेशा से गहरी आस्था रही है।

सीएम की पत्नी और बेटे की दंडवत परिक्रमा के चलते इलाके में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। कहीं पुलिसकर्मी उनके साथ भी चल रहे हैं। बरहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।