राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 करोड़ रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। जिसकी कीमत मार्केट में ढाई करोड़ बताई जा रही है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि माल पूरी तरह से तैयार होकर बाजार में बेचा जाता है
वीडियो डेस्क। जवाहरात के लिए मशहूर राजधानी जयपुर में डायमंड चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरी गए डायमंड की कीमत करीब 1 करोड़ रु. बताई गई है, जबकि बाजार में इनकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि माल पूरी तरह से तैयार होकर बाजार में बेचा जाता है, इससे पहले डायमंड चोरी हो गई। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना माउंट रोड स्थित जगदीश कॉलोनी में एक गद्दी की है। जयपुर शहर के डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि माउंट रोड पर स्थित गद्दी पर दो चोर दिखाई दिए थे।
डायमंड कारोबारी नावेद चौधरी गद्दी बंद कर करीब 8:00 बजे अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन देर रात एक बाइक पर दो चोर गद्दी की तरफ आते हुए दिखाई दिए। एक चोर ने निगरानी रखी और दूसरे ने कटर से लॉक काटने की शुरुआत की। उससे नीचे से लेकर ऊपर तक कई ताले काटे और उसके बाद गद्दी पर रखा माल लेकर वे दोनों फरार हो गए। नावेद चौधरी ने पुलिस को बताया कि यह माल करीब ₹1 करोड़ का लिया गया था। इसे तैयारी करके और बाजार में करीब 2 से ढाई करोड रुपए में बेचा जाना था । कई पार्टियों के आर्डर पहले ही ले लिए गए थे। इसी आधार पर माल की तैयारी की गई थी। लेकिन चोरों ने वारदात कर डाली ।