दीपावली के त्योहार पर बाजार रंग बिरंगा लाइटों से पटे हुई है। सजावट ऐसी है कि किसी की भी मन मोह ले। जयपुर के बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक दीपकों की खूब डिमांड है जो तेल से नहीं बल्कि पानी से जलते हैं
वीडियो डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर यानि पिंकसिटी की दिवाली देखने के लिए देश, दुनिया से लोग आते हैं, यहां दिवाली होती ही इतनी खास है। सजावट, रोशनी, आतिशबाजी.... हर साल सब कुछ नया और पहले से ज्यादा बेहतर। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। रंगबिरंगी आतिशबाजी और नए तरीके की सजावट के लिए एक चीज इस बार बेहद खास है और वह है तूफानी दीपक। ऐसे दीपक जिन पर आंधी, तूफान, बारिश... कुछ भी हो जाए, उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी। ऊपर से जैकपॉट ये कि ये दीपक तेल का खर्च भी नहीं करते और इन्हें हर साल काम में ले सकते हैं। ये दीपक पानी से जलते हैं। इस बार जयपुर के कुछ बाजारों में इस तरह के इलेक्ट्रोनिंक दीपक आए हैं कि उनमें सेंसर लगा हुआ है। पानी का जरा सा वजन उस पर पडते ही वे जलने लगते हैं। एक दीपक की कीमत करीब चालीस से पचास रुपए है और बाजार में इनकी अच्छी खरीदारी है।