राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर बदमाश फिल्मी स्टाइल में हमला करके अपने साथी गैंगस्टर को छुड़ाकर ले भागे। यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि पुलिसवालों को कुछ समझ नहीं आया। बदमाश एक स्कॉर्पियो लूटकर उसमें भाग निकले।
अलवर. जिले के बहरोड़ थाने पर शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने AK 47 राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वे अपने साथी कुख्यात गैंगस्टर को छुड़ाने आए थे। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। हैरानी की बात यह है कि हमले के वक्त थाने में 20 पुलिसवाले मौजूद थे। लेकिन कोई भी इतना अलर्ट नहीं था कि हमलावरों का मुकाबला कर सके। वे सभी अपनी-अपनी जान बचाने यहां-वहां छुपते-भागते देखे गए। कुछ थाना छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने गुरुवार रात वाहन चैकिंग के दौरान कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पप्ला को पकड़ा था। ये बदमाश उसे लॉकअप से छुड़ाकर ले गए। बताते हैं कि विक्रम को इसी स्टाइल में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाश छुड़ाकर ले गए थे। घटना की जानकारी लगते ही भिवाड़ी SP अमनदीप थाने पहुंचे। पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाइवे के अलावा आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी की है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश कार से आए थे। मंडावर के पास जब उनकी कार खराब हुई, तो वे एक स्कॉर्पियो को लूटकर भाग निकले।