राजस्थान के उदयपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक(PNB) में 5 बदमाश बड़ी आसानी से करीब 20 लाख रुपए लूटकर ले गए। बैंक में उस वक्त कोई सिक्योरिटी गार्ड था या नहीं, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
उदयपुर. उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक(PNB) में सोमवार दोपहर 1.40 बजे लूट हो गई। पांच बदमाश बड़ी आसानी से 45 मिनट के अंदर 19.72 लाख रुपए लूटकर चलते बने। यह क्राइम CCTV कैमरे में कैप्चर हुआ है। लुटेरों की उम्र 20-30 वर्ष के आसपास बताई जाती है। बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए बैंक में घुसे थे। उन्होंने दहशत फैलाने हवाई फायर भी किए। लुटेरों ने कैशियर से चाबी ली और तिजोरी में रखी नकदी लेकर चलते बने। हालांकि बैंक में उस वक्त 35 लाख रुपए और थे, लेकिन लुटेरों को उसकी भनक नहीं लगी। पुलिस को आशंका है कि यह लूट मेव गैंग ने की होगी। लूट के वक्त बैंक में मैनेजर दीपक पाराशर और कैशियर के अलावा दो और कर्मचारी थे। हैरानी की बात है कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला है।