छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के बाहर और अंदर दोनों ही जगह सुरक्षित नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर महिला आयोग भी राजस्थान पुलिस के डीजीपी एम एल लाठर को सख्त निर्देश दे चुका है कि वे शहर और राज्य के अन्य जगहों पर स्कूल और कॉलेज के बाहर पुलिस का बंदोबस्त करें।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक को जाम कर दिया । पुलिस वाले भी उनको खड़े खड़े देखते रह गए। लड़कियां सुरक्षा की मांग कर रही थी। बाद में उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय में जाकर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया और वीसी सचिवालय के बाहर भी प्रदर्शन किया। दरअसल कुछ दिन पहले महारानी कॉलेज के बाहर लड़कियों ने कार सवार एक लड़के को पुलिस से पकड़ाया था। लड़का हर रोज दोपहर के समय छुट्टी होने पर कॉलेज के बाहर कार लेकर आता था कार में गंदी हरकतें करते था। छात्रा ने उसका वीडियो बनाया और इस वीडियो को पुलिस अधिकारियों को सौंपा। तब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया । आरोप है कि उस लड़के बाद में जेल भेज दिया गया था। लेकिन उसे जेल से छोड़ दिया गया।
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के बाहर और अंदर दोनों ही जगह सुरक्षित नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर महिला आयोग भी राजस्थान पुलिस के डीजीपी एम एल लाठर को सख्त निर्देश दे चुका है कि वे शहर और राज्य के अन्य जगहों पर स्कूल और कॉलेज के बाहर पुलिस का बंदोबस्त करें। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक डीजीपी ने इसे लेकर कोई रूपरेखा तैयार नहीं है । लगातार मिल रही धमकियों और सुरक्षा की मांग को लेकर आज लड़कियों ने प्रदर्शन किया।