धौलपुर में सवेरे हुई बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियों में घरों तक पानी घुस गया। सड़कें लबालब हो गई वाहनों के आधे टायर पानी में डूब गए। टूटी फूटी सड़कें शहर वासियों के लिए यह बारिश इतनी परेशानी का कारण बनी।
वीडियो डेस्क। धौलपुर में पहली तेज बारिश हुई। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक लगभग पूरे धौलपुर में ही बारिश जारी रही, लेकिन इस 2 घंटे की बारिश में ही नगर परिषद धौलपुर की ऐसी पोल खोली कि अब धौलपुर के निवासी बारिश के नाम से घबराने लगे हैं। दरअसल धौलपुर में सवेरे हुई बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियों में घरों तक पानी घुस गया। सड़कें लबालब हो गई वाहनों के आधे टायर पानी में डूब गए। एक तो भारी बारिश ऊपर से टूटी फूटी सड़कें शहर वासियों के लिए यह बारिश इतनी परेशानी का कारण बनी कि उन्होंने बारिश से ही तौबा कर ली। सिर्फ 2 घंटे की बारिश ने ही नगर परिषद धौलपुर की ऐसी पोल खोली कि लोगों ने अफसरों को फोन करना शुरू कर दिया। लेकिन रविवार का दिन होने के कारण अधिकतर अफसरों ने फोन नहीं उठाया।