राजस्थान प्रदेश में कई जिलों के शहरी इलाकों के आसपास वन्यजीव अभ्यारण बनाए बने हुए है। इसके चलते कई बार वन्यजीव लोगों की बस्ती में घुस आते है। ताजा मामला जयपुर जिले का है यहां बीती रात एक बार फिर पैंथर कॉलोनी में घुस गया। देखिए जबरदस्त वीडियों जिसने इलाके में फैलाई दहशत...
जयपुर (jaipur). राजस्थान में आए दिन वन्यजीवों के शहरी इलाके में घुसने की कई खबरें सामने आती रहती है। यहां जयपुर में पिछले सप्ताह एक पैंथर को फार्म हाउस के अंदर बाथरूम में से पकड़ा गया था। अब देर रात जयपुर में फिर से पैथर देखा गया है। हालांकि उसे पकड़ा नहीं जा सका है। अब क्षेत्र में उसके होने की संभावना से दहशत फैली हुई है।
नाहरगढ़ पहाड़ी से निकलकर शहर में घुसा, सीसीटीवी में हुआ कैद
जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी और जंगलात क्षेत्र से यह पैंथर निकलकर आमेर क्षेत्र में स्थित एक दरगाह के पास आ गया। वहां पर कुछ सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटोग्राफ कैद हो गई। सवेरे जब लोगों की नजर इस पर गई तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग ने जाल भी लगाया लेकिन पैंथर पकड़ में नहीं आया।
मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत पैंथर रात को ही वापस जंगल की ओर चला गया है। लेकिन अधिकारियों की बात के बाद भी लोगों ने राहत की सांस नहीं ली है। पैंथर के अचानक गायब होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में घबराहट महसूस कर रहे है। इसके साथ ही बच्चों को अलर्ट रहने व बड़ों के साथ ही कही आने जाने की सलाह दी गई।