वीडियो डेस्क। राजस्थान के जोधपुर शहर के बासनी सैकंड फेज हैवी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में बने प्लाइवुड व माइका के गोदाम में आग लग गई। वहां के कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया । लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। शास्त्रीनगर व बासनी फायर स्टेशन दमकलें मौके पर पहुंची।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जोधपुर शहर के बासनी सैकंड फेज हैवी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में बने प्लाइवुड व माइका के गोदाम में आग लग गई। वहां के कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया । लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। शास्त्रीनगर व बासनी फायर स्टेशन दमकलें मौके पर पहुंची। तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। कडी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इसके लिए दमकलों ने कई फेरे किए। तब तक गोदाम में रखा माल जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से गोदाम की दिवारें भी तोडनी पडी। तब कहीं आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी प्रशांतसिंह के अनुसार जोधपुर प्लाइवुड में भारी मात्रा में लकडी की प्लाई व माइका भरी हुई थी। प्रथम दृष्टया बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। मौके पर वायरिंग जली हुई मिली है। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हुआ है।