करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि पुलिस को फिल्म मेकर लीना के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह इस पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कर लेंगे और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लेंगे।
वीडियो डेस्क। मां काली पर बन रही डॉक्यूमेंट्री के विवादित पोस्टर का विवाद बढ़ता जा रहा है । पोस्टर का विवाद अब राजस्थान तक आ पहुंचा है। राजस्थान में करणी सेना ने इस पोस्टर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा है । पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है । इस बीच करणी सेना ने आज डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली महिला डायरेक्टर का पुतला भी जलाया और जल्द ही उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है ।