वीडियो डेस्क। राजस्थान के कोटा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबीएस अस्पताल में एक महिला के साथ ऐसा वाकया हुआ है कि कानो सुने भरोसा नहीं हो पा रहा है। दरअसल एक महिला जो पैरालाइज्ड थी उसकी आंख की पलके चूहे ने कुतर दी।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के कोटा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबीएस अस्पताल में एक महिला के साथ ऐसा वाकया हुआ है कि कानो सुने भरोसा नहीं हो पा रहा है। दरअसल एक महिला जो पैरालाइज्ड थी उसकी आंख की पलके चूहे ने कुतर दी। पलक कुतरने के बाद आंख को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी लेकिन जैसे तैसे आंख बच गई। सबसे बड़ी बात यह है कि महिला हिल भी नहीं सकी सिर्फ आंसू बहाती रही।
दरअसल यह पूरी घटना सोमवार देर रात की है। पीड़ित महिला रूपवती भाटी है जो कि रेलवे कॉलोनी करहने वाली है । रूपवती को उनके परिजनों ने 45 दिन पहले अस्पताल में स्ट्रोक यूनिट में भर्ती कराया था। वे आईसीयू में है । पैरालाइसिस अटैक आने के कारण उनके शरीर का लगभग 90% हिस्सा मूवमेंट नहीं कर पा रहा। इसका इलाज जारी था। बीती रात आईसीयू में कोई नहीं था। सवेरे जब पति और परिवार के अन्य सदस्य रूपवती को दैनिक क्रिया से निवृत्त करवाने पहुंचे तो देखा कि पलके लगभग 2 हिस्सों में बंटी हुई है। साथ ही पलकों पर आंख के पास से खून रिस रहा है। डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर का कहना था कि संभव है कोई कीड़ा खा गया होगा। रूपवती के पति ने कहा कि कीड़ा खाने का इतना बड़ा घाव नहीं होता ,तो डॉक्टर्स का कहना था कि हो सकता है चूहे ने नुकसान पहुंचाया है। इस घटना की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इस पूरी घटना की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। रूपवती के पति पुलिस के पास जाने की तैयारी कर रही है।