वीडियो डेस्क। राजस्थान के जिला धौलपुर में बवाल हो गया है। दरअसल कोतवाली थाना इलाके में कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा था । उस पर आरोप था कि उसने एक युवती से रेप की कोशिश की है। इस घटना के बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसकी तबीयत खराब हो गई, कुछ ही देर बाद पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में धौलपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जिला धौलपुर में बवाल हो गया है। दरअसल कोतवाली थाना इलाके में कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा था । उस पर आरोप था कि उसने एक युवती से रेप की कोशिश की है। इस घटना के बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसकी तबीयत खराब हो गई, कुछ ही देर बाद पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में धौलपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मामला परिजनों तक पहुंचा तो बवाल मच गया । बड़ी संख्या में परिजन और अन्य लोग थाने के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा। कृष्ण कुशवाहा नाम की जिस बदमाश को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है । इस घटना के बाद बाड़ी बसेड़ी रोड के अलावा बाड़ी सेपउ रोड पर भी पत्थरबाजी कर दी गई । लकड़ी डालकर रास्ते जाम कर दिए गए। सूचना के बाद धौलपुर से एसपी बच्चन सिंह मीणा के साथ सरमथुरा , बसेड़ी, सदर, कंचनपुर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बैरिकेड लगाकर भीख को काबू करने की कोशिश की गई। कई लोगों को हिरासत में ले जाने की सूचना है ।