सहारा इंडिया में अपने पैसे जमा कराए निवेशकों के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में धरना प्नदर्शन शुरू किया है। कहा- मुसीबत के समय के लिए जमा किया गया यह पैसा ही अब मुसीबत बनता जा रहा है।
वीडियो डेस्क। लोकसभा सांसद किरोडी लाल मीणा फिर से एक्शन में है। पिछले दिनों सरकार पर कई तरह के आरोप लगाने के बाद किरोडीलाल कुछ दिन शांत रहे, लेकिन अब एक बार फिर से एक्शन में आ गए हैं। इस बार मुद्दा ऐसा है कि लगभग हर घर से जुड़ा हुआ मामला है। दरअसल सहारा इंडिया परिवार में निवेशकों के फंसे रुपयों को लौटाने की बात को लेकर आज से जयपुर में धरना शुरू कर दिया गया है। दरअसल कुछ दिन से बस्सी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने सहारा इंडिया परिवार का पैसा फंसे होने की बात को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया । इसे ही लेकर आज पूर्व प्लानिंग से तैयारी कर जयपुर की ओर कूच कर दिया। ट्रैक्टर और अन्य वाहन में बैठकर सैकड़ों की संख्या में निवेशक जयपुर आ पहुंचे। किरोड़ी लाल ने कहा की बहुत सारे परिवारों ने पैसा जमा करा रखा है। किसी की बेटी की शादी अटकी हुई है, तो किसी के बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है। मुसीबत के समय के लिए जमा किया गया यह पैसा ही अब मुसीबत बनता जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो।